भारत-चीन वार्ता: पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को घटाने के लिये भारत और चीन के कोर कमांडर लेवल की बातचीत 10 अक्टूबर यानि आज रविवार को एलएसी पर चीन के इलाके मोल्डो में सुबह 08.30 बजे शुरू हुईl बातचीत में जोर मुख्य तौर से पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग एरिया से डिसइंगेजमेंट पर था l
पिछले दौर की 31 जुलाई में कोर कमांडर लेवल की हुई बातचीत में दोनो पक्ष गोगरा की पहाड़ियों से सैनिक हटाने को तैयार हो गए थे, इससे पहले दोनो देशों की सेनाओं के बीच पेंगोंग लेक के दक्षिण और उत्तर से पीछे हटने को लेकर सहमति बनी थीl
हालांकि अभी यह बातचीत ऐसे समय मे हो रही है जब पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच फेस ऑफ यानि झड़प की खबर आई थीl चीन के सैनिकों ने एलएसी पर अतिक्रमण करने की कोशिश की जिसे भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया था बाद में मिलेट्री कमांडर लेवल की बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गयाl
पूर्वी लद्दाख सीमा पर बने गतिरोध को दूर करने के लिए भारत व चीन के सैन्य कमांडरों ने 13 वें दौर की वार्ता के अंतर्गत रविवार को 10 घंटे से ज्यादा समय तक मंथन किया। मोल्डो में यह बैठक सुबह 8.30 बजे शुरू हुई जो शाम 7 बजे के करीब खत्म हुई। सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पूर्वी लद्दाख में कायम सैन्य गतिरोध खत्म करने पर विस्तार से चर्चा हुई।
