समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन पर निशाना साधा है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन होने के बाद सपा नेता नेता ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपाइयों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी वालों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई. अब ये लोग समाजवादी पार्टी के किए कामों का उद्घाटन करने के लिए कैंची, फीता, माला और मिठाई लेकर आ गए हैं. उन्होंने लिखा कि भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता,और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन किसी और ने तैयार की थी.
