हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है. मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है.
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे हाईवे पर यह हादसा हुआ है. अर्टिगा गाड़ी में सवार लोग गुड़गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
