फ़ैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन द्वितीय परिसर, लखनऊ विश्वविद्यालय के भवन में फ़ैकल्टी का शुभारंभ प्रोफेसर आलोक कुमार राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि योग एक विश्वव्यापी विषय है इस विषय का अध्यन अध्यापन इस फ़ैकल्टी के अंतर्गत होगा जोकि उल्लेखनीय है उन्होंने फ़ैकल्टी की गतिविधियों को और अधिक विस्तारित करने हेतु निर्देश प्रदान किया। फ़ैकल्टी के प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रोफेसर नवीन खरे ने बताया कि नए सत्र से समस्त कक्षाएं फ़ैकल्टी के द्वितीय परिसर स्थिति भवन में संचालित होंगी विषय को रुचिपूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। फ़ैकल्टी के कॉर्डिनेटर डॉ अमरजीत यादव ने कहा कि इस फ़ैकल्टी में डिप्लोमा से लेकर स्नातक एवं परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं इस सत्र के समस्त प्रवेश सम्पन्न हो चुके हैं द्वितीय परिसर के भवन में योग बाह्य रोगी विभाग का शीघ्र ही संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा डॉ यादव ने बताया कि योग फ़ैकल्टी के 16 विद्यार्थियों को आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन की परियोजना में चयन हुआ है और आगे भी रोजगार सृजन किये जाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।