यूपी: यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन ने हेल्थ एटीएम के लिए टेंडर जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के आठ जिले की 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर हेल्थ एटीएम लगेंगे। इससे 59 तरह की जांच सुविधाएं मिलेंगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश को चार हिस्से में बांटा गया है। हर क्षेत्र के दो-दो जिले की तीन-तीन पीएचसी चुनी गई हैं। जबकि पूर्वांचल में गोरखपुर में चार पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगेंगे। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद हेल्थ एटीएम के साथ ही वहां उपलब्ध जांच सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। हेल्थ एटीएम से डॉक्टर भी जोड़े जाएंगे। टेली कंसल्टेंसी के जरिए एटीएम से मिली रिपोर्ट के संबंध में लोग डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ एटीएम के जरिए ग्रामीणों को मुफ्त में जांच सुविधा देने की तैयारी में है। इससे ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि जांच करा सकेंगे। जबकि तत्काल बॉडी स्क्रीनिंग के लिए 16 पैरामीटर की जांच हो सकेगी।
लाइफ स्टाइल से जुड़ी जांच जैसे ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि की भी जांच की जा सकेगी। भविष्य में इसके जरिए कई तरह के रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी के साथ ही 12 लीड ईसीजी, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डर्मास्कोप, ओटोस्कोप जैसे टेस्ट किए जाने की तैयारी है।
गोरखपुर के पीएचसी कौड़ीराम, सरदारनगर, उरूवा व जंगल कोडिया में हेल्थ एटीएम लगेगा। इसी तरह वाराणसी के पीएचसी चिरईगांव, पिंडरा व सेवापुरी, अलीगढ़ के पीएचसी हरदुआगंज, अतरौली व खैर, बरेली के पीएचसी अगरास, हुरहुरी व फतेहगंज पूर्वी, सीतापुर जिले के कमलापुर, नैरी व बैहमा, शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद, तिलहर व पुवाया, झांसी के रक्सा, सकरार व बधेरा और हमीरपुर जिले के मौहार, सुमेरपुर व बेवार में लगाने का प्रस्ताव है।
