राजकोट : महिलाओं के शिक्षित हुए बिना हम देश के उज्जवल भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते। शिक्षित महिलाएं ही देश, समाज और परिवार में खुशहाली ला सकती है। एक समय था जब लड़कियों के लिए शादी का दिन सबसे अहम दिन होता था। लेकिन आज समय के साथ महिलाओं ने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली हैं और गुजरात की लड़की एक दुल्हन उस श्रेणी की उल्लेखनीय महिलाओं का एक अनमोल उदाहरण पेश किया है।
गुजरात के राजकोट की शिवांगी बगथारिया 5वीं सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंची और उसके इस सही निर्णय ने कई लोगों का दिल जीत लिया।
वायरल किया गए एक फोटो मे शिवांगी को एक भव्य लहंगे, दुल्हन के आभूषण और मेकअप में और परीक्षा में भाग लेते हुए दिखाया गया है। वह परीक्षा हॉल में मौजूद अन्य छात्रों के साथ पूरी एकाग्रता के साथ अपना पेपर लिखती देखी जा सकती है।
यह कथन बिलकुल सत्य है की एक आदमी सिर्फ एक व्यक्ति को ही शिक्षित कर सकता पर एक महिला पूरे समाज को शिक्षित कर सकती है जिससे पूरे देश को शिक्षित किया जा सकता है।