काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण करेंगे। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकापर्ण के साथ ही पूरे प्रदेश में दीपावली जैसा माहौल होगा। वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह पर उत्तर प्रदेश के 27 हजार शिव मंदिरों में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के साथ लोकार्पण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
इससे पहले मंदिर में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के साथ पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किए जाएंगे। शक्ति केंद्रों पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों के जरिये करीब दस लाख लोगों को इससे जोड़ने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद शाम को बोट से गंगा की सैर और गंगा आरती देखेंगे। इस दौरान भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा ने ग्रेंड काशी-दिव्य काशी कार्यक्रम के तहत काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह का 27 हजार शक्ति केंद्रों पर सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओं और जनता को दिखाने की व्यवस्था की है। शक्ति केंद्र के क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर परिसर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।