दिल्ली: आज दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। इस दौरान 12 सांसदों के निलंबन के फैसले पर चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक कुछ देर में शुरू होने वाली है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संसद पहुंच चुके हैं। जैसा की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक को संबोधित करेंगी। बैठक की शुरुआत संसद के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हिस्सा लेंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी मे कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल 12 सांसदों को संसद के वर्तमान में चल रहे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित करने के आदेश को रद्द करने की मांग कर रही है। इन सांसदों पर अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई की गई है।
