लग्जरी बसों का संचालन जल्द: परिवहन निगम लखनऊ से एक बार फिर दिल्ली, चंडीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, हल्द्वानी एवं देहरादून आदि का बस सफर सुहाना करने जा रहा है। इसके लिए परिवहन निगम 22 लग्जरी बसों का संचालन करने जा रहा है।
इनमें लखनऊ और हल्द्वानी के बीच चलने वाली एसी बस को प्रयागराज तक लिंक सेवा के रूप में संचालित किया जाएगा। इस संबंध में प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशूतोष गौड़ ने लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधकों को सरकुलर भेज करके निजी ऑपरेटरों की आवंटित की गई एसी बसों को संचालित करने के आदेश दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक अपने-अपने स्तर से इन एसी बसों का संचालन करने की समय-सारिणी एवं किराये का विवरण सिस्टम में फीड करेंगे।
दो बसें दिल्ली-देहरादून के बीच
परिवहन निगम ने चार बसें गाजियाबाद क्षेत्र को अतिरिक्त रूप से आवंटित की हैं। इनमें दो बसें दिल्ली और देहरादून के बीच आवागमन करेंगी। जबकि दो अन्य बसें दिल्ली और बरेली के बीच चलेंगी।
जाने किस रूट पर कितनी बसें
दिल्ली 4
गोरखपुर 2
वाराणसी 4
देहरादून 2
प्रयागराज 2
हल्द्वानी 2
चंडीगढ़ 2
बलिया 2
आगरा 2
कुल 22
