बिहार पंचायत चुनाव: आज बिहार में ग्यारहवें चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। पंचायत चुनाव का आज आखिरी फेज है। 20 जिले के 38 प्रखंड़ों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। हर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदाता अपने मताधिकार का प्रोयग करने के लिए सुबह-सुबह लाइन में लग चुके हैं।
आखिर और 11वें इस चरण में कुल पदों की संख्या 17,286 हैl जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 7649 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 568 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 772 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 80 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 7649 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 568 सीट निर्धारित है।
पंचायच चुनाव का आखिरी चरण में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 63,718 है, जिसमें 29,539 पुरुष प्रत्याशी और 34,179 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मंगलावर को वोटों की गिनती होगी। 11वें चरण में 2147 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हुए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 89 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद की 1 और ग्राम कचहरी पंच पद के 2057 प्रत्याशी हैं।