कोरोना से बड़ी राहत: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ें लोगों को डरा रहे हैं तो कभी ये मामूली राहत भी दे रहे हैं।
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों से भी राहत मिलती दिख रही है। दरअसल, रविवार के आंकड़े के अनुसार शनिवार की तुलना में मृतकों की संख्या में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 6,987 मामले सामने आए हैं और 162 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 7,091 लोग स्वस्थ भी हो गए। शनिवार के आंकड़े के अनुसार मृतकों की संख्या 387 थी लेकिन आज केवल 162 मामले आए जो कि बड़ी राहत की खबर है।