ओमिक्रॉन वैरिएंट : ओमिक्रॉन वैरिएंट और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। अब इसका संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ने संक्रमण की रफ्तार को और तेज कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हो गई है। देर रात के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 198 मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 190 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
नए साल 2022 को देखते हुए लगाए गए सबसे सख्त कोविड प्रतिबंधों में दिल्ली का नाम सबसे ऊपर है। ओमिक्रॉन मामलों में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय राजधानी ने येलो अलर्ट जारी किया है। नये साल पर कोई कोरोना विस्फोट न हो इसके मद्देनजर शहर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके अलावा, रेस्तरां, बार और सार्वजनिक परिवहन को 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चलाया जाएगा।
ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के साथ एक बार फिर से कोरोना का खतरा भी मंडराने लगा है। इस बीच महाराष्ट्र में शादी समारोह में होने वाली भीड़ पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसको देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने राजधानी मुंबई में धारा 144 लागू कर दिया है। धारा 144 लगाने के बाद अब महानगर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान पुलिस ने 30 दिसंबर से सात जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है।
तेजी से फैलने वाले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को रोकने के लिए कई राज्यों में एहतियात के तौर पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में रात का कर्फ्यू लगा दिया है। इनमें कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश और यूपी आदि हैं। साथ ही नये साल को देखते हुए राज्यों में सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही डीजे, क्लब, रेस्तरां और पब खोले जाएंगे।