महाराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र व नगर पालिका में चोरी की बढ़ती वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते दिख रही है। मकानों व दुकानों में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस सफल नहीं दिख रही है। चोरी बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। ठंड का सीजन आते ही चोर सक्रिय हो गए हैं। चोरों के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है। मकान हो या दुकान, यहां तक बैंक के आस पास चोरी व छिनैती आदि की घटना हो रहीं हैं। चोरों के आतंक को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं l
विडियो यहाँ👇 देखें…
बीती रात रात के अंधेरे में फरेंदा के वार्ड नं 9 निवासी विश्वनाथ पांडेय के घर मे मेंन गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जबकि घर वालो ने बताया कि सोने और चांदी का सामान घर मे से चोरो ने उड़ा दिया है घर वालो ने फरेंदा पुलिस को सूचना दे दी हैं और मौके पर फरेंदा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश राज पहुचकर मौके का जायजा ले रहे हैं l लेकिन अभी तक पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुंचे l