उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: जैसे ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है सभी न्यूज़ चैनलों के द्वारा एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं! ने प्रदेश के सभी 80 जिलों में एरा न्यूज़ की टीम विभिन्न वोट प्रतिशत जातिगत और क्षेत्र के आधार पर अपना एग्जिट पोल जनता के सामने लेकर आए हैं! जाने किसकी बनेगी सरकार किस के सर पर होगा ताज! योगी आदित्यनाथ या फिर अखिलेश कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
एरा न्यूज़ के अनुसार प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में जमकर वोटिंग हुई है, जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी 400 प्लस पर जीत हासिल करने की कवायद कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपनी सरकार को दोबारा सत्ता में बनाए रखने की बात कर रही है। ऐसे में नीचे दिए गए अंको को आप सेव कर कर रख ले क्योंकि एरा न्यूज़ लेकर आ रहा है सबसे तेज सबसे सटीक एग्जिट पोल।
BJP + -265-280
SP+ – 135-155
INC – 3-5
BSP- 7-12
Other – 4-5
इस आधार पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश में बनते नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी 2017 की अपेक्षा अपनी सीटों में अच्छी खासी बढ़त पाते हुए नजर आ रही है। लेकिन आने वाले कल में कोई तीसरी पार्टी ऐसी नहीं है जो कुल वोट प्रतिशत का 5% वोट भी नहीं पाते हुए नजर आ रहे है!