गोरखपुर: मंगलवार से उत्तर प्रदेश में 36 सीटों के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी, और मतगणना 12 अप्रैल को होगी, इसी क्रम में स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर- महराजगंज की विधान परिषद सीट के लिए आज अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसी के साथ नामांकन कार्य भी शुरू हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 15 से 22 मार्च तक सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन, 23 को नामांकन पत्रों की जांच और 25 मार्च को नाम वापसी की तारीख तय की गई है। नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान और 12 अप्रैल को मतगणना होगी।
गोरखपुर-महराजगंज, दोनों ही जिलों में मिलाकर कुल 33 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं की संख्या 5449 है। सभी ब्लॉकों में एक-एक बूथ हैं। साथ ही एक बूथ गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में बनाया गया है, जहां निगम के निर्वाचित पार्षद मतदान करेंगे। चुनाव में सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष के साथ ही निगम के पार्षद व मेयर तथा नगर पंचायतों के पार्षद व अध्यक्ष अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वोटर लिस्ट तकरीबन तैयार है। विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद कुछ नामों में बदलाव हो सकता है। मानक के मुताबिक, एक बूथ पर न्यूनतम 70 और अधिकतम 800 वोटर हो सकते हैं।
डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि 15 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस दौरान निकायों को प्रभावित करने वाला कोई नया कार्य नहीं हो सकेगा। नामांकन, कलेक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय कक्ष में होगा। मतों कि गिनती का काम भी वहीं होगी।