कोरोना टीकाकरण: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर देश में आज यानी बुधवार से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है। देश में इस आयुवर्ग के 4,74,73,000 बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करना है।
लाभार्थी बुधवार सुबह नौ बजे से शुरू हो रहे ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। केंद्र सरकार ने राज्यों से निर्धारित केंद्रों पर समर्पित कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित करने और टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा है, ताकि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दौरान टीकों के मिश्रण से बचा जा सके।
कोविन वेबसाइट पर पंजीयन की सुविधा भी बुधवार से शुरू हो गयी है। इन बच्चों के लिए ऑनसाइट पंजीयन की सुविधा भी दी गई है। केंद्र ने सभी राज्यों से स्पष्ट कहा है कि 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को टीकाकरण में शामिल नहीं किया जा सकता है।
देश में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश में 12 से 14 साल के किशोरों को कोरोना से बचाने के लिए बुधवार से टीकाकरण शुरू किया गया है। पहले दिन 200 बूथों पर कार्बेवैक्स वैक्सीन लॉन्च की गयी। इस संबंध में मंगलवार को सभी जिला टीकाकरण प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। इन्हें पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। इसका ब्योरा कोविन पोर्टल पर भी रहेगा। इसी तरह अन्य उम्र समूह का टीकाकरण पहले की तरह चलता रहेगा।