देश में कोरोना: भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। नए मामले भी कम हो रहे हैं, वहीं सक्रिय यानी एक्टिव मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। एक तरफ चीन के साथ पूरे यूरोप में कोरोना फिर से दस्तक दे रहा है तो भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी।
अब देश में कोरोना महामारी पर लगभग काबू पा लिया गया है। हालांकि किसी अनचाहे वैरिएंट के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता। बीते 24 घंटे में 1581 नए केस मिले हैं और 33 लोगों की मौत हुई है। देश की आबादी के अनुपात में ये संख्या नगण्य है।
इसी तरह सक्रिय केस की संख्या भी देशभर में घटकर 23,913 हो गई है। महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण भी जारी है। अब तक देश में कुल 1,81,56,01,944 खुराक दी जा चुकी है।