शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में पत्नी।शिमला के जाखू में स्थित हनुमान मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है जहां देश-विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं l
दर्शन के दौरान उनकी पत्नी मलिका नड्डा भी साथ रहीं। नड्डा रोपवे से मंदिर पहुंचे जहां शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंदिर में पुजारियों ने विशेष पूजा करवाई। भगवान हनुमान की आरती करने के बाद नड्डा ने सपत्नीक ध्वज भी फहराया।
मान्यता है कि राम-रावण युद्ध के दौरान लक्ष्मण जी के मूर्छित हो जाने पर संजीवनी बूटी लेने के लिए हिमालय की ओर आकाश मार्ग से जाते हुए हनुमान जी की नजर यहां तपस्या कर रहे यक्ष ऋषि पर पड़ी. बाद में इसका नाम यक्ष ऋषि के नाम पर ही यक्ष से याक, याक से याकू, याकू से जाखू तक बदलता गया l