देश में कोरोना: देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। भारत में कोविड-19 के मामलों में कभी तेजी से गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। देश कोरोना की चौथी लहर का डर सताने लगा है।
देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में 90 फीसदी का उछाल आया है। देश में बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 1247 नए मामले मिले, ये मंगलवार की तुलना में 43 फीसदी कम हैं। राहत की बात है कि संक्रमितों की तुलना में भर्ती होने वालों की दर कम है। साथ ही, मृत्युदर में भी बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा।
इस बीच, बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व बागपत और हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। नौ राज्यों के 34 जिले रेड जोन में हैं।