मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर महुअवां में स्थित प्राथमिक विद्यालय में रसोई घर व गैस सिलेंडर की व्यवस्था न होने से वहाँ ईंट के चूल्हे पर लकड़ी जलाकर मिड डे मील बन रहा है । दो कक्षाओं के मध्य में कमरे में भोजन बनाये जाने की वजह से चूल्हे से उठ रहे धुंए से बच्चों को पढ़ने में काफी असुविधा हो रही है ।
बता दें कि यहाँ 110 बच्चे नामांकित हैं और चार शिक्षक हैं । जबकि शनिवार को मौके पर मात्र 50 बच्चे एवं तीन शिक्षक उपस्थित मिले । जो शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त कमियों की बानगी को दर्शाता है ।
इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि उक्त मामला संज्ञान में है । शीघ्र ही समस्या दूर करा दी जाएगी ।