मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत विश्वनाथपुर पड़वनिया में गाँव के बीच चौराहे पर नाली न होने के कारण खुले में गन्दा पानी बह रहा है । जिससे इस गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ गया है और गन्दे पानी व कीचड़ से उठ रही दुर्गन्ध से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं । साथ ही इसकी वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है । जिसे लेकर ग्रामवासियों के मन में संबंधित जिम्मेदारों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है । ऐसे में ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान की माँग किया है ।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान का कहना है कि नाली निर्माण हेतु प्रस्ताव बनवा दिया गया है । ऐसे में बजट आने पर यह कार्य प्राथमिकता से करा दिया जायेगा l