खुशखबरी: भारत कई विकसित देशों से आगे निकल चुका है। यूनिकॉर्न क्लब में चीन के पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं, अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर काबिज है। यूनिकॉर्न का मतलब ऐसे स्टार्टअप से है जिसका वैल्यूएशन कम से कम $एक अरब हो। अगर बात यूनिकॉर्न की करें तो भारत कई विकसित देशों से आगे निकल चुका है।
सबसे उभरते हुए यूनिकॉर्न वाले देशों में भारत दुनिया में नंबर दो पर है। साथ ही भारत चीन से आगे है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि हमारा मजबूत और अभिनव पारिस्थितिकी तंत्र भारतीय स्टार्टअप को यूनिकॉर्न क्लब में ज़ूम करने में सक्षम बना रहा है।
गौरतलब है कि यूनिकॉर्न क्लब में नंबर एक की पोजीशन पर अमेरिका है, वहीं, भारत नबर दो पर काबिज है। यूनिकॉर्न के तहत वे स्टार्टअप आते हैं जिनकी वैल्यू एक बिलियन डालर से ज्यादा होती है।
