गोरखनाथ मंदिर हमला मामला : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले मे स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमला करने वाले मुर्तजा की मुश्किलें और भी बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही हैं। गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर विधि विरुद्घ क्रिया कलाप निवारण अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं की बढ़ोत्तरी के बाद यह पूरा केस लखनऊ की एटीएस, एनआईए न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
मुर्तजा की जेल स्थानांतरण भी गोरखपुर से लखनऊ हो गया था। एटीएस ने लखनऊ जेल से ही उसे रिमांड पर लिया है। अहमद मुर्तजा अब्बासी से एटीएस ने तीसरे राउंड की पूछताछ शुरू कर दी है। इस बार एटीएस मुर्तजा के लैपटॉप और मोबाइल में मिले साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ कर रही है।
एटीएस के सूत्रों ने बताया कि मुर्तजा के पास से जो डिवाइस बरामद हुई थी उसका डाटा रिकवर करा लिया गया है। डाटा रिकवर होने के बाद एटीएस ने न्यायालय से मुर्तजा की दोबारा रिमांड मांगी थी। जिसके बाद न्यायालय ने सात दिनों की रिमांड स्वीकृत की है। सूत्रों ने बताया कि मुर्तजा के मोबाइल और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है।
मुर्तजा से उसकी अलग-अलग ई-मेल आईडी और रिकवर हुई संदिग्ध चैट के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मुर्तजा अपनी केवल एक मेल आईडी होने की बात कर रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुर्तजा के लैपटॉप से कुछ ऐसी जानकारी एटीएस को हाथ लगी है, जिससे मुर्तजा के खतरनाक मंसूबों का पता चलता है। मुर्तजा पर विधि विरुद्घ क्रिया कलाप निवारण अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं की बढ़ोत्तरी के बाद यह पूरा केस लखनऊ की एटीएस, एनआईए न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।