मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख श्रीमती उर्मिला देवी ने किया । जबकि संचालन एडीओ समाज कल्याण सफी आलम ने किया । इस बैठक के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल रहे ।
क्षेत्र पंचायत की इस बैठक में सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी। इसके उपरान्त कृषि कार्यक्रम, एनआरएलएम, मनरेगा, पंचम राज्य वित्त एवं पंद्रहवाँ केन्द्रीयवित्त , निःशुल्क बोरिंग, पेंशन, पीएम व सीएम आवास, शौचालय व पेयजल, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्, शिक्षा व चिकित्सा, पशुपालन आदि बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई ।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बीडीसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव माँगा गया ताकि इससे विकास का खाका खींचा जा सके । इसके साथ – साथ बैठक में विकास कार्यों को लेकर काफी सवाल – जवाब हुआ । बैठक में आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।
