गुजरात: पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की नजरें अब गुजरात में इस साल के अंत तक होने वाले चुनावों पर है। गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने यहां अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी हैं। हम आपके साथ खड़े हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा भाजपा और कांग्रेस सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही हैं, लेकिन आप हमें एक मौका दीजिए। हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। हम लोग आपके साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा हमें एक मौका दे दो अगर पांच साल में यहां के स्कूल ठीक नहीं किए तो हमें भगा दीजिएगा। आप संयोजक ने कहा, मैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं। वो हमारे दिल्ली के सरकारी स्कूल देखें। गुजरात में 27 साल से भाजपा की सरकार है और उन्होंने इन 27 सालों में स्कूलों को बुरा हाल कर दिया है। अगर पांच साल और दिए तो फिर यहां कुछ नहीं रहेगा।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा, “मैंने अटकलें सुनी हैं कि गुजरात चुनाव जल्दी होंगे क्योंकि वे (भाजपा) आप से डरे हुए हैं। हमने दिल्ली में दो सरकारें बनाई हैं और हाल ही में पंजाब में, और अब गुजरात की बारी है।
