जुग जुग जियो: फिल्मनिर्माता करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘जुगजुग जियो’ लंबे समय से काफी चर्चा में बनी हुई है। शुक्रवार को आखिरकार फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अभिनेता वरुण धवन भी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया है। सामने आए इस पोस्टर में कियारा और वरुण के साथ अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर भी नजर आ रही हैं। जारी हुए इस मोशन पोस्टर में फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म के निर्माता करण जौहर ने ‘जुग जुग जियो’ के मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस परिवार का हिस्सा बनिए। भावुक और प्यार से भरी फैमिली, फिल्म आ रही है। मिलते हैं 24 जून को।’
वहीं, फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता अनिल कपूर ने भी अपनी इस फिल्म के मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, इस पूरी दुनिया में परिवार का मिलना मेरी सबसे पसंदीदा चीज है, लेकिन मुझे यकीन है कि आपने कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है। तो क्या आप अपने परिवार के साथ आश्चर्यों से भरे इस परिवार के पुनर्मिलन में आने के लिए तैयार हैं?
फिल्म की बात करें तो राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शन तले बनाया गया है। फिल्म में कियारा और वरुण के अलावा और अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल, फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली आदि नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है। यह फिल्म अगले महीने 24 तारीख को रिलीज की जाएगी।