पल्लवी पटेल: अपना दल (कमेरावादी) की नेता और समाजवादी पार्टी के टिकट पर सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, सपा विधायक पल्लवी पटेल को सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि उन्हें अचानक चक्कर आ गया था। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने आनन- फानन में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उनको न्यूरो आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मेदांता हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की टीम जांच कर रही है।
अस्पताल के मुताबिक बुधवार को उनकी प्रारंभिक जाचें हुईं, हालांकि जांच रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य पाया गया है l जिसके बाद विशेषज्ञों की मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया है l फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है l एमएलए पल्लवी अभी न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी की निगरानी में हैं l न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैंl