निशुल्क टीकाकरण: प्रदेश में 15 जुलाई से निशुल्क टीकाकरण शुरू होने के बाद कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक निशुल्क होते ही इसे लगवाने वालों की संख्या सात गुना बढ़ गई है। पहले जहां हर दिन औसतन 10 हजार टीके लगते थे, वहीं दो दिन से यह आंकड़ा करीब 70 हजार पर पहुंच गया।
इसे देखते हुए सभी जिलों के टीकाकरण प्रभारियों को पांच दिन का अतिरिक्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के 14.43 करोड़ से अधिक लोग दोनों डोज ले चुके हैं। इनमें करीब 75 फीसदी एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं। इनमें से 14 जुलाई तक 37 लाख को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।
शुक्रवार को जहां 74 हजार लोगों ने एहतियाती खुराक ली, वहीं शनिवार को 60 हजार से अधिक लोगों ने एहितियाती खुराक ली। हालांकि इस दिन महिलाओं एवं बच्चों के नियमित टीकाकरण भी होते हैं, इससे कोविड टीकाकरण का ग्राफ कम रहता है। फिलहाल एहतियाती खुराक लेने वालों की संख्या में इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी जिला टीकाकरण प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टीके की जरूरत पर तत्काल मुख्यालय को सूचना भेजें।