वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारीयों को लगातार दूसरे दिन सफलता हाथ लगी, यहाँ शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से गुरुवार देर रात पहुंचे एक यात्री को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। विभाग ने यात्री से करीब 2334 ग्राम सोना बरामद किया है। एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ 21 लाख से अधिक रुपए बताई जा रही है।
यह बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट से लगातार दूसरे दिन भी सोना पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बुधवार रात शारजाह से आए यात्री के पास से 18 लाख रुपये का सोना पकड़ा गया था। कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि यात्री शारजाह से वाराणसी आया था। उसने सोने को काले टेप में छुपाकर कमर के नीचे लपेटा था। एक्स-रे जांच के दौरान पकड़ में आया। बरामद सोना करीब 2334 ग्राम है। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 21 लाख रुपये से अधिक है।
सोने के साथ पकड़ा गया यात्री अब्दुल रहमान अंसारी जिला पश्चिम चंपारण, बिहार का निवासी है। उसके साथ रहे यात्री को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। सोने के साथ पकड़े गए यात्री पर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उससे पूछताछ की जा रही है।
वाराणसी एयरपोर्ट पर लगातार दो दिन में एक करोड़ 39 लाख 17 हजार का सोना बरामद किया गया है। शारजाह से 184 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान गुरुवार रात नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा। जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को दो यात्रियों पर शक हुआ। गहनता से जांच की गई तो धातु जैसी वस्तु होने की पुष्टि हुई।जिस पर कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए एयरपोर्ट से वाराणसी कस्टम कार्यालय लेकर चले गए। शुक्रवार सुबह एक यात्री को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
