देश में कोरोना: देश में कोविड-19 के मामलों में कभी गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। आज कोरोना वायरस के नए मामलों में कल की तुलना में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है l
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार के मुकाबले आज नए कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। देश में आज 11,539 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, शनिवार को देश में 13,272 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। देश में लगातार घटते कोरोना मरीजों के बीच सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक लाख से नीचे पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 11,539 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,39,429 पर पहुंच गई, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 1,01,166 से घटकर 99,879 रह गई है l
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से 34 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,332 हो गई है l वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है l जबकि, शनिवार तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1,01,166 थी।
