जैकलीन फर्नांडीज: जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों मुश्किलों में घिरती चली जा रही है। दरअसल वह सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी हुई है। ईडी का यह मानना है कि जैकलीन फर्नांडीज को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ठग सुकेश एक अपराधी है। अभिनेत्री को यह तक पता था कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है। यही कारण है कि ईडी ने जैकलीन पर शिकंजा कसा हुआ है।
बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी के रूप में नामित किया गया था। इसके अलावा, पीएमएलए के तहत अभिनेत्री की 7.27 करोड़ के फंड को संलग्न कर लिया गया था। एजेंसी ने इन फंड्स को “अपराध की आय” बताते हुए जब्त किया था, जिस पर अब जैकलीन ने बयान दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा है कि फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी अपराध से कोई संबंध नहीं है।
दरअसल, अभिनेत्री ने पीएमएलए के न्याय निर्णायक अधिकारियों को जवाब में कहा कि आक्षेपित आदेश के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी अपराध से कोई संबंध नहीं है और न ही फिक्स्ड डिपॉजिट अपराध की कथित आय का उपयोग करके बनाए जाते हैं। जैकलीन के मुताबिक, उनके पास जमा राशि सारी वैध और काफी समय पहले से है। यह उनके पास तब से है जब वह यह भी नहीं जानती थीं कि मुख्य आरोपी चंद्रशेखर भी इस दुनिया में मौजूद थे।
ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे। जिसके बाद ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है।