Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बड़ी खबर आई सामने

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य में निरंतर सुधार हो रहा है और उनकी सेहत पहले से बहुत बेहतर है। वो लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के ‘क्रिटिकल केयर मेडिसिन’ कक्ष में भर्ती हैं और चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

एसजीपीजीआई ने खुद 1१ बजे बुलेटिन जारी कर बताया, ”आज कल्‍याण सिंह की स्थिति पहले से काफी सुधार हुआ है और उनका स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर है, वह बात भी कर रहे हैं। उनके इलाज में हृदयरोग, तंत्रिका रोग, मधुमेह रोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञ समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम तैनात है। विशेषज्ञ उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।” एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमान की देखरेख में उनका इलाज चल रहा हैं।

उन्हें बीते 21 जून को ब्लड शुगर लेवल बढने और ब्ल्ड प्रेशर आदि की शिकायत के बाद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्था में भर्ती कराया गया था। संस्थान के अनुसार तीन जुलाई की रात में ब्लडप्रेशर अत्यधिक बढ़ने के कारण कल्‍याण सिंह को दिल का हल्का दौरा पड़ा, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top