National

बैंक जून से ज्यादा जुलाई में भी बंद रहने वाले हैं, देखिए छुट्टीयों पूरी लिस्ट

नई दिल्‍ली। Bank में जून में इस बार कम छुट्टियां हैं लेकिन जुलाई से फिर से Bank Holiday का दौर शुरू हो जाएगा। Grahak को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में खास परेशानी नहीं होगी। बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे, वह भी चुनिंदा शहरों में। इसके अलावा जो छुट्टी पड़ेगी, वह शनिवार और इतवार की नियमित छुट्टी होगी। RBI के Bank Holiday Calender के मुताबिक जून में बैंकों में कामकाज सामान्‍य रहेगा। अगले महीने 15, 25 और 30 जून को चुनिंदा शहरों में Bank Bandh रहेंगे।

इनमें 15 जून को Aizwal और Bhubaneswar में छुट्टी होगी। इसके अलावा 25 जून को जम्‍मू और श्रीनगर में Bank Bandh रहेंगे। 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी होगी। इसके अलावा दो शनिवार और चार संडे पड़ रहे हैं।

वहीं July 2021 में बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिलेगी। हालांकि इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को Bank Bandh रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी।

Bank Bandh List

6 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

12 जून- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहते हैं)

13 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (एजवल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद)

20 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)

26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे)

27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी)

Door Step Banking

Covid Mahamari के कारण बैंकों ने Door Step Banking भी शुरू कर दी है। इससे ग्राहकों को घर पर ही Cash Mangane से लेकर दूसरे Banking Kamkaj हो जा रहे हैं।

क्‍या सर्विस मिल रही

  1. – नकद मंगाना (On call pick up)
  2. – नकद सुपुर्दगी (Beat pick up)
  3. – Cheque पिकअप
  4. – Form 15 H लेना
  5. – ड्राफ्ट मंगवाना
  6. – मियादी जमा सूचना मंगवाना
  7. – जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate)
  8. – KYC दस्तावेज

ऐसे मंगाएं घर पर कैश

  • अपने Bank में इस सर्विस के रजिस्‍ट्रेशन के बाद ऐप पर जो सर्विस चाहिए उसे चुन लें।
  • Cash Withdrawal का ऑप्‍शन सेलेक्ट करें।
  • पिकअप/ड्रॉप के लिए घर का एड्रेस डालना होगा।
  • पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखा होनी चाहिए।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top