बाबतपुर एयरपोर्ट: इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट की ओर से जुलाई से सितंबर के लिए हुए सर्वे में विमान यात्रियों को सुविधा देने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट को देश भर में दूसरा स्थान मिला है। इससे पहले अप्रैल से जून की तिमाही सर्वे में बाबतपुर एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला था। पर अब यात्री सुविधाओं में लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की रैकिंग खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
इस सर्वे में देश के 13 एयरपोर्ट को शामिल किया था। इसमें 5 के पैमाने पर इंदौर एयरपोर्ट 4.96 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर रहा है। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट 4.94 रेटिंग के साथ दूसरे और गोवा एयरपोर्ट 4.89 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहा। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि रैकिंग में उतार-चढ़ाव होता रहता है। इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला था। वाराणसी एयरपोर्ट यात्रियों को हमेशा बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।
एयरपोर्ट सर्वे के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया गया। इसमें विमान से संबधित सूचना, खाने-पीने की सुविधा, एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधा, सुरक्षा जांच, सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार, एयरपोर्ट पर बैंक, एटीएम, शॉपिंग, शौचालय की स्वच्छता, वाई फाई की सुविधा के साथ ही कुल 35 सवालों के जवाब में यात्रियों से प्रतिक्रिया फॉर्म भरवाया गया था। इस पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की टीम ने रिपोर्ट तैयार किया है।
