यूपी: 7 अप्रैल (रविवार) को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित आवास जाएंगे। वे मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने मोहम्मदाबाद स्थित उनके घर जाएंगे। वह मुख्तार के स्वजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई व बसपा के सांसद अफजाल अंसारी को सपा ने गाजीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के परिजनों को सांत्वना देने मोहम्मदाबाद गए थे।
बताया जा रहा है कि इसके पीछे की रणनीति सपा द्वारा अपने मुस्लिम वोट बैंक को और मजबूत करना है। इससे पहले सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और एमएलसी बलराम यादव को मुख्तार अंसारी की कब्र पर भेज चुकी है।
सपा अध्यक्ष रविवार को दिन में 11 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से प्राइवेट विमान से वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से गाजीपुर स्थित मुख्तार अंसारी के घर पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वह करीब 45 मिनट तक मुख्तार के घर में रहेंगे। अब अखिलेश ने बिना नाम लिए सिर्फ इस तरह की घटनाओं की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की थी।
बता दें कि मुख्तार अंसारी ने खुद भी जेल में धीमा जहर देने की बात कही थी और अदालत को पत्र देकर इलाज कराने की गुहार लगाई थी। अब माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि बांदा जेल में दोपहर के खाने में जहर दिया गया। शासन प्रशासन उसकी हत्या कराना चाहता था। जिसके बाद अब मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।