वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को लगभग 4.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से मिर्जामुदार के मेंहदीगंज जाएंगे और यहां पर वे किसान संवाद कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 17वीं किस्त जारी करेंगे और साथ ही किसानों को संबोधित करेंगे। 17वीं किस्त का लाभ लगभग 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा जिसके लिए सरकार कुल 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करेगी। इससे पहले 16वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को मिला था।
किस्त जारी करने के बाद पीएम मोदी कृषि सखियों के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट भी जारी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी काशी से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (केकेसी) लॉन्च करेंगे और साथ ही किसानों द्वारा उगाए उत्पादों को देखने स्टॉल पर जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे।
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को सालाना तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि 4 महीनों के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजी जाती है।
