महराजगंज
सिंदुरिया
खजुरिया गांव की मुख्य सड़क पर जल निकासी की व्यवस्था बदहाल है। इस मार्ग पर जल निकासी की व्यवस्था ना होने से वर्षा का पानी सड़कों पर जमा हो जा रहा है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस संबंध में ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को अवगत भी कराया लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़कों पर जमा पानी लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रही है।
पकड़ियार, नंदाभार, पिपरा सोनाड़ी, बड़हरा वैद्य, सहित दर्जनों गांव के लोग अपनी जरूरतों से रोजाना इस मार्ग से आते-जाते हैं, लेकिन लोगों को इस मार्ग पर सुगम आवागमन की हर रोज चुनौती मिल रही है। ग्रामीण संपूर्णानन्द पटेल, योगेश भारती, वीरेंद्र पटेल, दिलीप पटेल, सुदामा यादव आदि ने बताया कि भारी वाहनों के आवागमन से जलजमाव के बीच कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे भी बन चुके हैं। आए दिन लोग इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। हर दिन भारी वाहन गड्ढे में फंसकर इस सड़क से आने जाने वाले राहगीरों के आवागमन को प्रभावित करते हैं। इस जन समस्या के संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत भी कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
————-

दूषित जल सड़क पर जमा होने से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं गंदे पानी से निकलने वाली दुर्गँध से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

सड़क बदहाल होने से इस सड़क पर हमेशा पानी जमा रहता है। लोग जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से आवागमन करने को विवश हैं, फिर भी संबंधित विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
