सिंदुरिया

मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा मोहनपुर में मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग का आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र है। जो लगभग छह माह से खुल नहीं रहा है। सरकार ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य उप केंद्रों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदल दिया। ताकि स्वास्थ्य कर्मियों में नए बदलाव के साथ नई सोच उत्पन्न हो। इसके बाद भी  मोहनपुर गांव में स्वास्थ्य उप केंद्रों का हाल यह है कि यहां स्वास्थ्य कर्मी  नहीं आते हैं। इससे स्थानीय मरीजों को उपचार के लिए अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाना पड़ता है। 

प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि यहां जो स्वास्थ्य कर्मी थें उनका स्थानांतरण हो गया है। तथा एक एन एम सेवा निवृत्त हो गई लेकिन तबसे यहां किसी का पोस्टिंग नहीं किया गया। इस कारण लोगों को इलाज हेतु अन्यत्र जाना पड़ रहा है।ग्रामीण गुलाब, सुरेश ,विरजू , चंद्रिका ,बेचू, रामधनी गुप्ता आदि ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।
इस संदर्भ में जगदौर चिकित्साधिकारी मनोज कुशवाहा ने बताया कि सी एच ओ के स्थानांतरण हो जाने के कारण आयुष्मान आरोग्य केंद्र बंद रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *