सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र एक गांव में रविवार के रात धनुष यज्ञ मेले के उपलक्ष्य में हो रहे रामलीला में कुछ लोगों ने जमकर मार-पीट व रामलीला पार्टी का डीजे तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है ।
ग्राम सभा पकडियार निवासी व प्रधान पति कृष्णकांत कन्नौजिया ने तहरीर देकर बताया कि हर साल के भांति इस वर्ष भी धनुष यज्ञ व रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। शनिवार रात को कुछ लोगों द्वारा रामलीला के श्रृंगार रुम में जाकर अभद्रता की थी।उसी को लेकर मेरे द्वारा प्रधान पति होने के कारण रामलीला मंच से सम्बोधन के माध्यम से लोगों से निवेदन कर रहा था। यह रामलीला और धनुष यज्ञ ग्राम सभा के सहयोग से हो रहा है और सबका सम्मान है किसी प्रकार का कोई रामलीला में व्यवधान उत्पन्न न करें। इसी बात को लेकर कमलेश, मोहन, सचिन,अजय, सन्नी व कुछ अन्य लोग आये तथा मुझसे माइक छीनते हुए जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे तथा लीला पार्टी को लाड़ी डंडा से मुझे मारने लगे और रामलीला का साउंड सिस्टम तोड़ दिया। जिससे भगदड़ मचने से गांव के भी कई लोगों को चोट लगी है।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार तहरीर के आधार पर पांच नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *