सिंदुरिया
मिठौरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया  में राज आई हास्पिटल गोरखपुर की ओर से शुक्रवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी राजाराम के नेतृत्व में गोरखपुर से आए चिकित्सकों की टीम द्वारा 250 मरीजों के आंखों का जांच किया गया है। जिसमें 70 रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयनित किया गया।

फोटो – सिंदुरिया में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान सिंदुरिया केशव यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय व्यक्तियों की सेवा करना पुनीत कार्य है। आज भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जो जानकारी के अभाव में समय से स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते। पूर्व ग्राम प्रधान प्रेमसागर गुप्ता ने कहा कि निशुल्क नेत्र जांच व आपरेशन करना एक सराहनीय कार्य है। शिविर प्रभारी राजाराम ने बताया कि मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयनित 70 रोगियों का आपरेशन राज आई हास्पिटल गोरखपुर में निश्शुल्क किया जाएगा। साथ ही उन्हें आने जाने का किराया भी संस्था के द्वारा मुहैया कराया जाएगा। नेत्र चिकित्सकों की टीम में अमित, राजीव कुशवाहा, सूरज गौड़, अंकित दुबे, शमशाद अंसारी, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।
————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *