25 हजार ₹ का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
कोठी भार पुलिस ने अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, जनपदीय एसओजी, और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25000 रुपये के ईनामी अभियुक्त जितेन्द्र साहनी को गिरफ्तार किया है।11 जनवरी 2025 की रात हेवती मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को रोकने की कोशिश की। भागने के प्रयास में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में चोट आई। उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी की मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP53CR0402),5700 रुपये नगद,315 बोर का देशी तमंचा,एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त के उपर विभिन्न जिलों में मुकदमा पंजीकृत हैं।