महराजगंज: थाना भिठौली क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर एक ज्वेलरी दुकान में तीन व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।
वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और घटना के सफल अनावरण के लिए अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित से घटना की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अनावरण के लिए निर्देश दिए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आश्वासन दिया है।




