भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने निचलौल थाना क्षेत्र के झुलनीपुर निवासी दीनानाथ उर्फ भोला जायसवाल के कटरैन स्थित गोदाम से 33 बोरी यूरिया और 12 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट जैविक खाद बरामद किया है।
सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी, जिसके बाद उपजिलाधिकारी निचलौल की मौजूदगी में पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की। बरामद खाद को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क इकाई निचलौल भेज दिया गया है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी एवं जवान:
* उ0नि0 भुपेन्द्र प्रताप सिंह
* हे0का0 सुशील सिंह
* का0 शिवप्रताप सिंह
* का0 अनूप मिश्रा
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

