
महराजगंज। चौक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2, जिसमें मैरवा और तकरारी ग्राम सभाएं शामिल हैं, के ग्रामीणों ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला आपूर्ति अधिकारी से मुलाकात कर राशन वितरण में अनियमितता और धमकी देने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार प्रत्येक राशन कार्ड धारक को निर्धारित मात्रा से तीन किलोग्राम तक कम राशन देता है। यह कटौती गेहूं और चावल दोनों में की जाती है, जिससे गरीब लाभार्थियों को उनके हक से वंचित होना पड़ रहा है।
शिकायत में कहा गया है कि जब कोई लाभार्थी राशन में कटौती का कारण पूछता है, तो कोटेदार अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और धमकी देता है। ग्रामीणों के अनुसार, कोटेदार यह तक कहता है कि— “ज्यादा बोलोगे तो राशन कार्ड कटवा दूंगा या डिलीट करवा दूंगा।” इतना ही नहीं, जो लोग किसी अन्य कोटेदार से राशन लेने का प्रयास करते हैं, उन्हें सूची से नाम हटाने की धमकी भी दी जाती है।
ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति अधिकारी से कोटेदार के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि गरीबों को उनका पूरा हक मिल सके।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस दौरान अनीस साहनी, अंकित साहनी, रामप्रसाद साहनी, रमेश कुमार, विनोद साहनी, रामनरेश साहनी, मणिराज चौधरी, राम अजीत, बलिराम साहनी, दिनेश साहनी, रामभरोस साहनी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।