महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाए जा रहे अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां के पर्यवेक्षण में बरगदवा पुलिस टीम के नेतृत्व में बरगदबा बार्डर सागौन बगीचा के पास से अभियुक्त नरायण थारू पुत्र बेचन थारू निबासी पंचनगर बार्ड 8 भगजोगनी थाना परासी जिला नबल परासी नेपाल राष्ट्र के पास 02 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ जो मोटरसाइकिल संख्या लु0प0 के द्वारा नेपाल ले जाया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 NIL/25 धारा 110 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मु0अ0सं0– मु0अ0सं0- निल/2025 धारा 110 कस्टम अधिनियम
अभियुक्त का नाम व पता नरायण थारू पुत्र बेचन धारू निवासी पंचनगर बार्ड 8 भगजोगनी थाना परासी जिला नवल परासी नेपाल राष्ट्र।
बरामदगी– 02 बोरी यूरिया खाद व एक अदद मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1-का0 पवन कुमार
