सिंदुरिया:मिठौरा ब्लॉक परिसर में बुधवार को बाल विकास परियोजना विभाग में कार्यरत मुख्य सेविका श्रीमती माधुरी देवी के सेवानिवृत्त होने पर एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार रहे।
समारोह में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रीमती माधुरी देवी के दीर्घकालीन, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ सेवा कार्यों की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि उनके सेवा काल में विभाग को सदैव सकारात्मक दिशा मिली और उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया।
कार्यक्रम में बड़े बाबू आनंदपाल, मुख्य सेविका शिल्पा सिंह, अंकिता गुप्ता, इंदु देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीतामणि, विजय लक्ष्मी मिश्रा, सावित्री, उर्मिला सिंह, सपना राज, मंजू धारिया, ममता सिंह तथा ब्लॉक मिशन कार्यक्रम के कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार गुप्ता सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती माधुरी देवी को रामचरितमानस भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके सुखद, स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
