भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें कोलंबिया की बॉक्सर ने शिकस्त मिली है. मैरीकॉम को 2-3 से ये हार प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की बॉक्सर वैलेंसिया से मिली. 51 किलो वर्ग के इस मुकाबले में वैलेंसिया ने अदभुत प्रदर्शन किया. रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली वैलेंसिया ने पहला राउंड जीता लेकिन अगले दोनों राउंड में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने वापसी की. उन्होंने अगला दोनों राउंड 3-2 से जीता. पहले राउंड में उनके हार का अंतर काफी अधिक था.
गौरतलब है कि मैरीकॉम 2019 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहले वालेंसिया को शिकस्त दे चुकी हैं. हालांकि कोलंबियाई मुक्केबाज की यह मैरीकॉम पर पहली जीत है. बता दे कि मैरीकॉम की तरह 32 साल की वालेंसिया भी अपने देश के लिये काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह पहली महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने देश के लिये ओलंपिक पदक जीता.