पीलीभीत जिले के दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव सिन्धौरा बिन्दुआ का एक युवक अपने गांव के ही लगभग एक दर्जन साथियों के साथ जालौन जिले के रेडर थाना क्षेत्र के एक गांव में धान की रोपाई करने के लिए 5 जुलाई को घर से गया हुआ था और 10 जुलाई को जालौन से अपने एक साथी के साथ घर वापस आ रहा था और रास्ते से ही वह लापता हो गया जब एक साथी घर पहुंचा और उसने बताया कि उसके साथ में आ रहे वेद प्रकाश रास्ते से ही अपने सभी साथियों के पास वापस लौट गया है और जब सभी साथियों से जानकारी ली तो पता चला कि वह अपने सभी साथियों के पास भी नहीं पहुंचा है यह जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है
परिवार वालों ने जालौन जिले के रेडर थाने में जाकर गुमशुदा की तहरीर दी है और पीलीभीत के दियोरिया कोतवाली में एक तहरीर दे दी है परिवार वालों ने बताया कि लापता हुए युवक की गर्दन पर तीन सितारे निशान और दाएं हाथ पर इंग्लिश में वेद प्रकाश नाम लिखा हुआ है लापता हुए युवक की 22 मई को शादी हुई थी घर में परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर प्रेमशंकर संवाददाता पीलीभीत