Health

आयुष्मान भारत पखवाड़ा: 2.46 लाख गोल्डन कार्ड बने सात दिन में , पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

यूपी: उत्तर प्रदेश में चल रहे आयुष्मान भारत पखवाड़े अभियान के तहत सात दिन में 2.46 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को राहत देने के लिए 26 जुलाई से 1 अगस्त तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। यह पखवाड़ा नौ अगस्त तक चलेगा। इस दौरान जिन लोगों को प्रधानमंत्री का पत्र मिला है, वे अपने आसपास लगने वाले शिविर में जाकर मुफ्त में कार्ड बनवा सकते हैं।

अब इस योजना में करीब 40 लाख अन्त्योदय कार्डधारक परिवार को भी शामिल किया गया है। इस योजना में हर साल पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। इसमें कैंसर, किडनी, दिल की बीमारियों सहित एक हजार से ज्यादा बीमारी कवर की जाती है।

कार्डधारक मैटरनल हेल्थ, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीबी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आंखों की सर्जरी, एमआरआई, सीटी स्कैन, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, डायबीटीज, कोरोनरी बायपास, घुटना बदलना, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले आदि से संबंधित बीमारियों का उपचार कराया जा सकता है।

आप अपनी पात्रता ऑनलाइन या ऑफलाइन जांच सकते हैं 
योजना के दायरे में आते हैं कि नहीं, इसका पता ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से पता करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर लॉगिन किया जा सकता है। अपने मोबाइल से 14555 या 180018004444 डायल करके भी जानकारी ली जा सकती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top