अयोध्या में राम मंदिर को लेकर राम भक्तों का इंतजार खत्म होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राम मंदिर का भव्य निर्माण तेजी से चल रहा है. अयोध्या में रामलला के दर्शन कब से होंगे, इसे लेकर नई तारीख सामने आई है. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर दिसंबर 2023 तक भक्तों के लिए खुल जाएंगे. बता दें कि 2025 तक भव्य राम मंदिर पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले 2023 तक गर्भ गृह और पहले माले का काम पूरा कर लिया जाएगा. श्रद्धालु 2023 से गर्भगृह में रामलला का दर्शन करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही 2023 में मंदिर का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद दर्शन के साथ ही दूसरे और तीसरे माले का निर्माण जारी रहेगा, जोकि 2025 में पूरा हो जाएगा